पौड़ी – जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को विकासखंड दुगड्डा के आमसौड़ गांव का निरीक्षण किया और अधिकारियों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून से पूर्व भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, सुरक्षा दीवारों के निर्माण, और जल जीवन मिशन के तहत पेयजल संकट के समाधान हेतु शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता इन्द्र मोहन जुयाल ने जिलाधिकारी को गांव की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और आपदा न्यूनीकरण के उपायों पर सुझाव दिए। डीएम ने अधिकारियों को तंबू वितरण, सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन, और अतिरिक्त चेकडैम निर्माण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट की समस्या भी उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को जल जीवन मिशन के तहत समन्वय बनाने की बात कही। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पेयजल निगम कोटद्वार आशीष मिश्रा, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी के इस सक्रिय निरीक्षण और त्वरित निर्णयों से आमसौड़ गांव के विकास और सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Skip to content











