Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

कोटद्वार में संदिग्ध मांस की सप्लाई करने वाला फरार अभियुक्त गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – बबलू नेगी निवासी काशीरामपुर कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि एक व्यक्ति दिल्ली फार्म की तरफ से गौमांस लेकर आ रहा था जिस पर हमारे द्वारा मोटर साइकिल सवार का पीछा किया गया इस दौरान देवी रोड के पास मोटर साइकिल सवार फिसल कर गिर गया और उसके पीछे लदा मांस सड़क पर बिखर गया इस दौरान मोटर साइकिल सवार मौके से भाग निकला। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-141/25, धारा-03/05/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया। व

रिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर करने के साथ अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर जुटायी गई जानकारी व कुशल सुरागसी-पतारसी करने के पश्चात उक्त प्रकारण में संलिप्त फरार अभियुक्त अफजल कुरैशी,निवासी- बिजनौर को दिल्ली फार्म कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0-141/25, धारा-3/05/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम बनाम अफजल।

नाम पता अभियुक्त

मो0अफजल कुरैशी,निवासी- ग्राम मुबारकपुर कलहेड़ी,थाना- नजीबाबाद जिला- बिजनौर यूपी।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह।
  2. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार।
  3. अपर उपनिरीक्षक सुशील कुमार- सीआईयू
  4. मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव।
  5. आरक्षी जमशेद अली
  6. आरक्षी अमरजीत सीआईय

और पढ़ें

error: Content is protected !!