कोटद्वार – वार्ड नंबर 2 कुंभीचौड में गढ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में चल रहे गढ़ कोथिग मेले के पंचम दिवस मे कीर्तन मंडलियों महिला समूह और स्कूली बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी पूरा जनसमूह देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेता रहा कल के मुख्य अतिथि थी विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु भूषण खंडूरी और विशिष्ट अतिथि राज गौरव नौटियाल जी और गढ़ चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अनिल रावत जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कल के पंचम दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ कल के कार्यक्रम में सबसे पह पहले सरस्वती वंदना राधेश्याम कीर्तन मंडली के द्वारा की गई इसके बाद कुमारी सिया और साथियों के द्वारा बहुत सुंदर गढ़वाली गाना गुरुकुल कथक केंद्र कोटद्वार के द्वारा शानदार प्रस्तुति उसके पश्चात सिद्धबली पब्लिक स्कूल के द्वारा बहुत सुंदर गाना उसके बाद अनुष्का नेगी और साथियों के द्वारा गढ़वाली डांस की प्रस्तुति उसके पश्चात ललित बिष्ट और साथियों के द्वारा राजस्थानी डांस कल का प्रमुख आकर्षण रहा राधा रुक्मणी कीर्तन मंडली के द्वारा पहलगाम हमले पर बहुत सुंदर नाटिका का विमोचन शेरावाली कीर्तन मंडली के द्वारा बहुत सुंदर थरिया और जानकी कीर्तन मंडली के द्वारा बहुत शानदार गढ़वाली गाने में डांस इस मौके पर गढ़ चेतन सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष सतीश चंद्र जी अध्यक्ष अनिल रावत जी कोषाध्यक्ष अशोक खंतवाल जी सचिव गजेंद्र बिष्ट जी विकास रावत जी बंटू भाई मनीष रावत जी डबल सिंह रावत जी इत्यादि लोग मौजूद थे

Skip to content











