Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

मेडिकल स्टोरों में औचक निरीक्षण, एक स्टोर सील….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

एक्सपायरी दवाएं मिलने पर कार्रवाई, अन्य को सुधार के निर्देश

पौड़ी उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर आज पौड़ी शहर में ‘सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन’ अभियान के अंतर्गत मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पौड़ी के विभिन्न मेडिकल स्टोरों में दवाओं के भंडारण, बिक्री एवं नियमों के अनुपालन की स्थिति का गहनता से मूल्यांकन किया गया। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाएं पाए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

वहीं अन्य स्टोरों में पायी गयी अनियमितताओं पर संबंधित स्टोर संचालकों को सुधार के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान दवाओं की खरीद-फरोख़्त के अभिलेख, बिलों की जांच, स्टॉक व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की गयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों को कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक सीमा बिष्ट, एसआई प्रवीन रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!