Breaking News

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित 82 आवेदन शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में बैठक लेते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों तथा नगर निकाय स्तर पर जो 82 आवेदन लम्बित है उन्हे निकाय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी ऑनबोर्ड निस्तारित करवाना सुनिश्चित करें, उसकी सूचना नोडल अधिकारी महाप्रबंधक उद्योग को भी देना सुनिश्चित करेगें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना हैै। पीएम विश्वकर्मा योजना की मॉनिट्रिंग सीधे पीएम कार्यालय से होती है, इसलिए कोई भी आवेदन लम्बित न रहे। उन्होने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य  पारम्परिक व्यवसायों को प्रोत्साहित करना है। इसलिए पीएम विश्वकर्मा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक पारम्परिक व्यवसायी योजना का लाभ ले सकें।

बैठक में पीएम विश्वकर्मा समन्वयक उद्योग निदेशालय देहरादून आयुषी रावत व अंकित द्विवेदी द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारियां दी व महाप्रबंधक उद्योग द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति के सम्बन्ध मं अवगत कराया। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, सहायक लीड बैंक अधिकारी शिखा नौटियाल, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर जातवेद पाण्डे, जिला पंचायतीराज अधिकारी महेश कुमार सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी व नगर निकाय अधिकारी मौजूद थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!