Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

महाराणा प्रताप चौक पर बने ओवर ब्रिज के नीचे बनेगी पार्किंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- पार्किंग ना होने से नगर के दुकानदारों एवं दूर दराज के क्षेत्र से खरीदारी करने हेतु आने वाले लोगों की विकट समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर बने ओवर ब्रिज के नीचे फैली अवस्था को व्यवस्थित करने हेतु एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के तहत जनहित में बीते रोज पार्किंग हेतु ठेके की नीलामी कर दी गई । इस नीलामी से मिलने वाले 16 लाख 25 हजार रुपए नगर के विकास कार्यों पर खर्च होंगे। नगर में जीजीआईसी के सामने जो पार्किंग थी उस पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण दूसरी पार्किंग ना होने से नगर के आसपास के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से काशीपुर में खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वें यदि ओवरब्रिज के नीचे अपने वाहन खड़े करके दुकानों पर खरीदारी करने जाते थे तो अव्यवस्थित यातायात को सुचारू रखने हेतु पुलिस उन वाहनों का चालान काट देती थी जिससे खरीदारी करने आने वाले स्त्री पुरुष भी परेशान थे और ग्राहकों के न आने से बाजार के दुकानदारों की रोजी-रोटी पर भी बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा था।

 

दूसरे यह कि ओवर ब्रिज के नीचे निरंतर ई-रिक्शाओं, टेंम्पुओं और निजी वाहनों के बेतरतीब खड़ा होने से मुख्य चौराहे पर पूरी तरह से अव्यवस्था फैली हुई थी। नगर की जनता भी बेहद परेशान थी और इन वाहनो के खड़े होने से नगर निगम को भी कोई राजस्व प्राप्ति नहीं हो रही थी। इस अव्यवस्था को सुधारने हेतु एवं प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के लिए जारी शासनादेश के तहत दूसरे शहरों की तरह काशीपुर नगर निगम ने भी ओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग बनाने का निर्णय लिया और बीते रोज हुई टेंडर प्रक्रिया के तहत 16 लाख 25 हजार रुपए में इस पार्किंग का ठेका कर दिया गया। पार्किंग के इस ठेके के होने से अनेक लाभ होंगे। इससे प्राप्त राजस्व राशि शहर के विकास कार्यों पर खर्च होगी, खरीदारी करने आने वाले स्थानीय और बाहरी लोगों के साथ-साथ स्थानीय जनता को भी व्यवस्थित पार्किंग होने से अवस्थित यातायात से मुक्ति मिलेगी, पुलिस को भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सुगमता होगी, लोगों के वाहन सुरक्षित रहेंगे और वाहन स्वामी पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से होने वाली आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से मुक्त होकर सुगमता से खरीदारी करेंगे जिससे शहर के दुकानदारों का भी फायदा होगा और सुंदर सुरक्षित और व्यवस्थित काशीपुर बनाने में मदद मिलेगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!