Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

शहीद राम कुमार आर्या को श्रद्धांजलि, बलिदान की अमर गाथा को किया गया याद….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – देश आतंकवादियों के निशाने पर है। आतंकवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है। शहीद राम कुमार आर्या पार्क में आयोजित कार्यक्रम में असम राइफल पूर्व सैनिक कल्याण संघ के राष्ट्रीय सचिव एनएस बिष्ट ने शहीद राम कुमार आर्या को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शूरबीर राइफल मैन राम कुमार आर्या एक बहादुर सैनिक थे। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि राम कुमार आर्या 2 मई 1989 को असम राइफल में भर्ती हुए थे।

अपनी टेªनिंग पूरी करने के बाद मार्च 1990 को वे अपनी यूनिट 7 असम राइफल जो उस वक्त जम्मू और कश्मीर में तैनात थी, में पहुंचे। 5 मई 1991 को सेना के निर्देश पर एक जेसीओ तथा 14 जवानों को शामिल कर आपरेशन दूधी चलाया गया था। 24 घंटे के इस आपरेशन के दौरान इस छोटी सी टुकडी ने 72 कट्टर पाकिस्तानियों को मार गिराया और 13 को जिंदा पकड़ा था। राइफल मैन राम कुमार आर्या भी इस भरोसेमंद टुकड़ी का हिस्सा थे, जिन्होने सर्वोच्च साहस दृढ़ संकल्प और देश के प्रति सेवा का प्रदर्शन किया और इस वीरगति को प्राप्त हो गये।

उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी, नारायण सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह, सुबेदार मेजर प्रेम सिंह, शेर राम, प्रकाश शर्मा, पार्षद जितेश कुमार,सुरेश परिहार, ममता रानी, पूर्व सभासद आशा किरन शर्मा, गीता देवी, राधा पाण्डेय, ज्योति टम्टा, पार्षद पवन राणा, सुनील सिंह, कमल चुघ, सतनाम सिंह मक्कड़, प्रवीन कुमार, बसंती देवी, दुर्गा देवी, ममता रानी, गीता देवी, रिंकी, नंदी देवी, बीना भट्ट,देवंती, सरोज, सुनीता, नीमा देवी, कमला देवी, मोहनी देवी, तनुजा, स्नेहा, बसंती देवी, गुड्डी बिष्ट, कुसुम, शांति देवी, कमला देवी, गंगा देवी, लक्ष्मी नेगी, कमला भंडारी, रजनी देवी, रमा देवी, आशा बिष्ट, पूनम, आनंदी देवी, तारा बिष्ट, राधा  पाण्डे, शांति देवी, रजनी, कृष्णा देवी, सावित्री आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!