Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

कोटद्वार कॉलेज में सांस्कृतिक रंग, ऋतु खंडूड़ी ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंतरसंकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण 2024–25 समारोह कार्यक्रम में आयोजित बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचकर डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल जी के मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित करी ।  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ” महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को सांस्कृतिक प्लेटफार्म भी देना अनिवार्य है जिससे वह अपनी प्रतिभाओं को निखार सके । उन्होंने कहा शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें निखारना होता है । उच्च स्तरीय शिक्षा में हमें पढ़ाई के साथ साथ जीवन की दिशा को भी समझना होता है जिससे हम अपने जीवन को सफल बना सके ।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने वर्ष 2023–24 में अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए भी आशिर्वाद दिया । साथ ही ऋतु खण्डूडी ने वर्ष 2025 की गणतंत्र दिवस की प्रेड में सम्मिलित हुए एनसीसी कैडेट को सम्मानित किया । इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य डॉ डी०एस० नेगी , मण्डल अध्यक्ष कोटद्वार विकासदीप मित्तल, प्रेमा खंतवाल, हरि सिंह पुंडीर, नीना बेंजवाल, रजनी बिष्ट , आशा , पार्षद रजनीश बेबनी आदि लोग उपस्थित रहे ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!