Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

तिवारी जी को अमर करने की पहल, महापौर को सौंपा गया ज्ञापन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – काशीपुर पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद गुड़िया के परिवार द्वारा नगर निगम  कार्यालय काशीपुर पहुंचकर विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री एवं  पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की प्रतिमा की स्थापना हेतु महापौर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपा गया पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद गुड़िया जी की धर्मपत्नी विमला गुड़िया के हस्ताक्षर युक्त उक्त ज्ञापन में महापौर दीपक बाली से मांग करी गई की काशीपुर के क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुआ है वह पंडित तिवारी जी की देन है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि अभी तक उनकी प्रतिमा की स्थापना या शहर के किसी भी संस्थान एवं मार्ग का नाम उनके नाम पर किया ना जाना बेहद दुखद है अतः शीघ्र पंडित तिवारी  को श्रद्धांजलि स्वरुप शहर के किसी मुख्य चौराहे पर उनकी प्रतिमा की स्थापना कराई जाए और महाराणा प्रताप चौक से किले बाजार तक मुख्य सड़क का नाम पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर किया जाए।

 इस पर महापौर दीपक बाली ने गुड़िया परिवार को आश्वस्त किया कि हम आपस में तय करके विकास पुरुष जो हम सब के आदरणीय है तिवारी जी की प्रतिमा को उनके कद के अनुसार एक उचित स्थान पर शीघ्र अतिशीघ्र स्थापित करवाएंगे और सड़क के नाम की भी घोषणा शीघ्र की  जाएगी। यहां बताते चलें कि आज से 3 वर्ष पूर्व गुड़िया परिवार ने विमला गुड़िया के नेतृत्व में 7 मई 2022 को तत्कालीन महापौर उषा चौधरी जी को भी उक्त संबंध में ज्ञापन  सौंपा गया था लेकिन मूर्ति ना लग पाने की स्थिति में पुनः गुड़िया परिवार ने नगर निगम पहुंचकर यह मांग उठाई है । ज्ञापन सौंपने वालों में सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया , निशित गुड़िया, डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय,विकल्प गुड़िया एवं यथार्थ आत्रेय आदि उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!