Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

रूद्रपुर में डेंगू पर प्रशासन सख्त, लार्वा नष्ट कर मच्छरों को पनपने से रोकने के निर्देश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – जिले में डेंगू पर नियंत्रण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए सीधा लार्वा पर वार किया जाए ताकि मच्छर पनप ही न सकें।

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, नगर निकाय और अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सीडीओ ने निर्देश दिए कि नालों की सफाई, कीटनाशकों का छिड़काव, फॉगिंग और स्वच्छता अभियानों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

सीडीओ ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि डेंगू के लक्षण, कारण और रोकथाम के बारे में विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को जागरूक किया जाए। साथ ही, बच्चों को फुल बाजू के कपड़े पहनकर विद्यालय आने को कहा जाए।

जनता से साफ-सफाई रखने की अपील

सीडीओ ने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने घरों एवं आस-पास की सफाई सुनिश्चित करें। कूलर, टंकी, ड्रम, टायर, बोतल जैसी वस्तुओं में पानी जमा न होने दें। फ्रीज के ड्रिप पैन का पानी रोज साफ करें और पानी संग्रहण वाले बर्तनों को ढककर रखें।

स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी पूरी

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. ने बताया कि जिले में राजकीय चिकित्सालयों में 120 और निजी अस्पतालों में 70 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। डेंगू की जांच सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क की जाएगी और निजी लैबों के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। जनपद में अब तक 7298 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें कहीं भी लार्वा नहीं मिला है।

डेंगू हॉटस्पॉट पर विशेष निगरानी

डॉ. के.के. ने बताया कि जनपद में 47 डेंगू हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां प्रशिक्षित टीमों की तैनाती की जा चुकी है। जलभराव वाले क्षेत्रों में फॉगिंग और कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है।

उद्योग और खाद्य सुरक्षा विभाग को भी निर्देश

सीडीओ ने उद्योग विभाग को औद्योगिक क्षेत्रों में डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाने, और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को होटल, ढाबों, रेहड़ी-ठेली आदि की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं ताकि फूड प्वाइजनिंग व डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव हो सके। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. सिन्हा, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार समेत कई अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

और पढ़ें

error: Content is protected !!