Breaking News

सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने कोटद्वार में अधिकारियों संग की महत्वपूर्ण बैठक….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार किए जाने के सम्बन्ध में नगर निगम कोटद्वार के सफाई निरीक्षकों व पर्यावरण पर्यवेक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक अपने कार्यालय में की गयी जिसमें उनके द्वारा सफाई निरीक्षकों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि जिस भी व्यक्ति, दुकान या संस्था द्वारा कूडा खुले में फेंका जा रहा है तथा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके विरूद्ध कड़ी से कडी कार्यवाही अमल में लायी जाए।

साथ ही पर्यावरण पर्यवेक्षकों को भी चेतावनी दी गयी कि यदि सफाई व्यवस्था में किसी भी वार्ड में कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। नगर क्षेत्र में जिन वैडिंग प्वाइंटों के द्वारा कूडा निगम के माध्यम से निस्तारित नहीं कराया जा रहा है उनके विरूद्ध चालानी कर्यावाही करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षकों व पर्यावरण पर्यवेक्षकों को कडे निर्देश जारी किए। बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक श्री सुनील कुमार, डोर टू डोर का कार्य करने वाली ऐजेंसी से मनोज गडकरी व समस्त पर्यावरण पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!