Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में दो दिवसीय इंडोर क्रीड़ा प्रतियोगिताएं संपन्न….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – डॉ0 पी0डी0बी0एच0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में दो दिवसीय इंडोर क्रीड़ा प्रतियोगिताओ का समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम जैसी खेल विधाओं में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जा गई ,जिनमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

कार्यक्रम का शुभारंभ को डॉ. मनोरथ प्रसाद नौगाई द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जूनिष कुमार द्वारा प्रभावशाली एवं गरिमामय ढंग से किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए खेलों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला।

क्रीड़ा प्रभारी डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल ने कहा कि “खेलों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है। अनुशासन, सहनशीलता, नेतृत्व क्षमता एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास खेलों से ही संभव होता है।” तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में डॉ संदीप किमोटी तथा डॉ0 दया किशन जोशी खेलों को संपन्न कराने में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एस. नेगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन निर्माण का साधन हैं। इन प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं को संघर्ष करना, लक्ष्य निर्धारित करना और टीम भावना को आत्मसात करना सीखने को मिलता है।” उन्होंने आयोजन समिति एवं प्रतिभागियों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं तथा  बैडमिंटन खेल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

 

उक्त संपन्न हुई इंडोर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों में बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता- पुरुष वर्ग में नागार्जुन शर्मा विजेता और शुभम कुमार चमोला उपविजेता रहे तथा महिला वर्ग में हिमानी मंमगाई विजेता और कुमारी निशा उपविजेता रही।

 

बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता – महिला वर्ग में हिमानी मंमगाई व कुमारी निशा विजेता तथा आदिती नेगी व निकिता उपविजेता रही, पुरुष वर्ग में शुभम कुमार चमोला व अभिनव रावत विजेता तथा नागार्जुन शर्मा व मोहित उपविजेता रहे।

कैरम बोर्ड एकल प्रतियोगिता-पुरुष वर्ग में करण दत्त विजेता और शुभम कुमार  उपविजेता रहे तथा महिला वर्ग में धरा रावत विजेता और अंजलि गुसाई उपविजेता रही।

टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता – पुरुष वर्ग में ईशान निराला विजेता तथा कृष्णा नेगी उपविजेता रहे ।

टेबल टेनिस युगल प्रतियोगिता- महिला वर्ग में रिद्धि व निकिता विजेता और दीपाली व डोना गुसाई उपविजेता रही।

शतरंज प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में  सुमित सिंह नेगी विजेता व प्रियांग खाती उपविजेता रहे।

 

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बसंतिका कश्यप, डॉ. रमेश सिंह चौहान, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ संदीप कुमार, डॉ. भागवत रावत, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ. ऐश्वर्या राणा, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. मनोरथ प्रसाद नौगाई, डॉ. बिशन लाल, डॉ. कविता बिष्ट, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. प्रियंका भट्ट तथा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और प्रतियोगिता में सक्रिय सहभागिता निभाई

और पढ़ें

error: Content is protected !!