Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

पीoएम oराजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया को मिले ₹600000….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़ – प्रवेशोउत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर की गई! मुख्य अतिथि माननीय अजय भट्ट सांसद नैनीताल, उधम सिंह नगर , माननीय डॉ मोहन सिंह बिष्ट अध्यक्ष, गोविंद राम जायसवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी,संरक्षक तारा सिंह खंड शिक्षा अधिकारी , प्रधानाचार्या डॉ भारती नारायण भट्ट, पीटीए अध्यक्ष सोनी पंत एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी, मीडिया प्रभारी अलका सक्सेना ,ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी , विजय दुमका मंडल अध्यक्ष,मौजूद रहे!

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई !छात्राओं द्वारा स्वागत गीत ,वंदना ,स्कूल चले हम, एक्शन सोंग , कन्नड़ नृत्य, नशा मुक्ति पर नाटक ,शगुन आखर प्रस्तुत किया गया ,माननीय अजय भट्ट जी के द्वारा स्कूल प्रांगण हेतु 6 लाख रुपए की घोषणा की गई, सभी अतिथियों के द्वारा परिषदीय परीक्षा में कक्षा दसवीं की छात्रा प्राची बनौला  को मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया!काजल जोशी कक्षा 12वीं की छात्रा को सर्वोच्च अंक पाने पर सम्मानित किया गया, साथ ही नवीन प्रवेशी छात्राओं को प्रवेशोत्सव  के उपलक्ष में पुरस्कृत  किया गया, डॉ भारती नारायण भट्ट जी द्वारा  बताया गया कि पीएम रा0 बा0 इं0कॉ0 हल्द्वानी को 5 लाख फर्नीचर हेतु चार शौचालय हेतु सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर अजय भट्ट जी के द्वारा प्रदान किया गया!कार्यक्रम का संचालन बीना मेहरा के द्वारा किया गया ,कार्यक्रम में कल्पना जोशी ,हंसा पांडे ,देव मनराल ,रीता लसपाल, अभिलाष कीर्ति , नीता भट्ट,ममता शर्मा, कमला जोशी, कंचन पांडे ,प्रियंका चम्याल , मोनिका किलकोटी, प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप कुमार पाठक, मेघा त्रिपाठी महिला मोर्चा, विनोद  बूथ अध्यक्ष मनोज सिंह  बूथ अध्यक्ष, अभिभावकगण  उपस्थित रहे! प्रवेशोउत्सव बहुत हर्षोल्लास  से मनाया गया!

और पढ़ें

error: Content is protected !!