Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम ने ग्रामीण महिलाओं के साथ लगाई जागरूकता की चौपाल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों व सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजों व ग्रामीणों के बीच में गोष्ठियों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्गत निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार व श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा श्रीकोट श्रीनगर क्षेत्र में महिलाओं व ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर जन संवाद किया गया जिसमें उनकी समस्याओं व सुझावों पर वार्तालाप कर उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा राठ महाविद्यालय पैठानी तथा थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत महाविद्यालय नैनीडांडा में छात्र – छात्राओं के बीच जाकर वहां उपस्थित छात्र-छात्राओ व समस्त स्टाफ को जागरूक करते हुए को साइबर सम्बन्धी अपराधों,

महिला सम्बन्धी अपराधों व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सोशल मीडिया के (फेसबुक, Instagram, Twitter आदि) से सम्बन्धित अपराधों से सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी गयी। साथ ही किसी अपरिचित व्यक्ति के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना देने व अपने किरायेदारों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया गया। आपातकालीन स्थिति में बिना स्वार्थ या बिना अपेक्षा के निस्वार्थ भाव से घायलों की मदद कर Good Samaritan बन कर बढ़-चढ मदद करने के लिए प्रेरित किया गया|

श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा अलकनंदा नदी किनारे नदी घाटों को स्वच्छ बनाये रखने विषेशकर धारी देवी मंदिर के आस पास जहां पर यात्रियों व आमजन का जमाव अधिक  होता है उन स्थलों पर जाकर लोगों को  नदी में गंदगी ना करने, कूडा-कचरा या मलवा ना डालने व नदी घाटों के किनारे साफ-सफाई रखने तथा स्वच्छ वातावरण बनाने की अपील करते हुए इस सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!