पौड़ी – पौड़ी जनपद की पुलिस अपने कर्तव्य पालन के साथ-साथ मानवता और सेवा की मिसाल भी पेश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों को आम जनता की सहायता और सहयोग के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में एक नागरिक द्वारा श्रीनगर स्थित सीआईयू कार्यालय में सूचना दी गई कि उनका कीमती आईफोन (कीमत लगभग ₹45,000) एनआईटी रोड श्रीनगर के पास कहीं खो गया है। वादी द्वारा स्वयं काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और तकनीकी सहायता के जरिए मोबाइल की खोज शुरू की। सतत प्रयासों और सूझबूझ के साथ मोबाइल फोन को बरामद कर सकुशल मालिक को वापस कर दिया गया।

एक अन्य मामले में एक पर्यटक द्वारा चौकी जानकी सेतु में आकर बताया गया कि वह गंगा घाट पर स्नान कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह बहते-बहते बचा। इस दौरान उसका सामान, पर्स व मोबाइल नदी में बह गया। वादी ने काफी प्रयासों के बाद भी सामान नहीं खोज पाया। इस पर ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल किरण और हेड कांस्टेबल महिपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगा घाट और आसपास की दुकानों आदि में तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद वादी का सामान, पर्स और मोबाइल बरामद कर सकुशल लौटा दिया गया।
पौड़ी पुलिस का यह सराहनीय कार्य आम जनता के साथ उसके मजबूत जुड़ाव और सेवा भाव को दर्शाता है। ऐसे प्रयास निश्चित रूप से पुलिस की सकारात्मक छवि को और सशक्त करते हैं।

Skip to content











