पौड़ी पुलिस ने श्रीनगर में भटक रहे मुजफ्फरनगर के नाबालिग को सकुशल किया के परिजनों के सुपुर्द….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी –“ऑपरेशन मिलाप” को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं एएचटीयू प्रभारी को जनपद के गुमशुदाओं के साथ साथ अन्य गुम हुए व्यक्तियों की तलाश करते हुए सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली श्रीनगर पर दीपक नाम के व्यक्ति द्वारा सूचना दी एक नाबालिग बालक अपने घर रिठाड़ी उ0प्र0 से भागकर आया है और श्रीनगर बाजार में अकेला भटक रहा है जिसको सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त व्यक्ति द्वारा कोतवाली श्रीनगर के सुपुर्द किया गया।

 

जिस पर श्रीनगर में तैनात उप निरीक्षक रमेश सिंह जयाडा द्वारा बच्चे को अपनेपन का अहसास देकर जानकारी प्राप्त की गई तथा उक्त नाबालिग बालक द्वारा बताया गया कि वह अपने घर से बिना बताए ट्रेन में बैठकर ऋषिकेश व लिफ्ट लेकर श्रीनगर तक पहुंचा। पुलिस टीम द्वारा तत्काल नाबालिक बालक के द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर पर परिजनों से सम्पर्क कर उक्त नाबालिग बालक के घर से भागने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी तथा अपने बच्चे को कोतवाली श्रीनगर उत्तराखण्ड से ले जाने हेतु बताया गया। जिसके पश्चात उक्त नाबालिग बालक को सकुशल उसकी माता रेखा व पिता मनीष के के सुपुर्द किया गया।परिजनों द्वारा श्रीनगर पुलिस का आभार व्यक्त कर कार्य की प्रशंसा की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!