Breaking News

SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का स्टंटबाजों, पटाखा बुलेट व लापरवाह चालकों पर शिकंजा जारी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

02 पटाखा फोड़ते बुलेट सीज, 540 लापरवाह चालकों पर कार्रवाई

16 वाहन थाने में जब्त, 02 लाख से अधिक का जुर्माना

हल्द्वानी – SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी चेकिंग और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 

स्टंटबाजी करने वाले युवा पहुंचे थाने

थाना मुखानी में एक राहगीर द्वारा सूचना दी गई कि कार UP85AR0467 में कुछ लोग स्टंटबाजी कर रहे हैं। इस पर थाना मुखानी के थानाध्यक्ष ने आम्रपाली चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य को सूचित किया। चौकी प्रभारी अवनीश कुमार द्वारा वाहन को बैरियर पर रोका गया, जो खतरनाक स्टंट करते हुए आ रही थी।

वाहन रोककर जांच करने पर चालक सलीम पुत्र अशरफ निवासी टांडा रामपुर सहित पांच लोग सवार पाए गए। इनके पास वाहन के कागजात नहीं थे और खतरनाक तरीके से स्टंट किए जा रहे थे। इसके चलते मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वाहन को सीज किया गया तथा सभी युवकों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।

 

पुलिस टीम:

  • उ0नि0 अवनीश कुमार
  • का0 कुंदन
  • का0 विनोद

 

पटाखा बुलेट पर कड़ी कार्रवाई

कालाढूंगी में वाहन चेकिंग के दौरान रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ते हुए चल रही 02 बुलेट बाइक को सीज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।

 

सघन चेकिंग अभियान के तहत सख्त कदम

पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में अब तक 540 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 16 वाहन सीज, 09 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई।

 

नैनीताल पुलिस की अपील:

नैनीताल पुलिस युवाओं से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और स्टंटबाजी से बचें। नियमों का पालन करने से न केवल आप सुरक्षित रहेंगे, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

खतरनाक स्टंट आपको अस्पताल या जेल पहुंचा सकता है!”

और पढ़ें

error: Content is protected !!