Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए 04 व्यक्तियों के खातों में ₹ 79,989/- की धनराशि करवायी वापस। साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

𝘾𝙖𝙨𝙚 1

नदीम अहमद,निवासी-कोटद्वार द्वारा साइबर सेल कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर कुल  54,000/-रूपये की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹ 54,000/- की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 2

शमा,निवासी-कोटद्वार द्वारा साइबर सेल कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर स्वयं को ई- श्रम का कर्मचारी बताकर आवेदिका को ई- श्रम से पैसे दिलाने के नाम नाम पर कुल  9,449/-रूपये की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹ 9,449/- की धनराशि आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदिका के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 3

नीरज निवासी- कलालघाटी कोटद्वार द्वारा साइबर सेल कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका इन्स्टाग्राम अकाउंट हैक कर उनके इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने के नाम पर आवेदक से कुल  10,000/-रूपये की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹ 7,000/- की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 3

स्वाति निवासी-पदमपुर कोटद्वार द्वारा साइबर सेल कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर कराने के नाम पर आवेदिका से कुल  6,540/-रूपये की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदिका के खाते से कटी ₹ 6,540/- की धनराशि आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदिका के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपीलः-

 किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं।

 किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।

अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।

अंजान QR Code स्कैन ना करें।

जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।

यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

साईबर पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान -प्रभारी साईबर सैल
  2. अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा
  3. मुख्य आरक्षी विमला नेगी
  4. मुख्य आरक्षी आशीष नेगी
  5. आरक्षी अरविन्द राय
  6. आरक्षी अमरजीत

और पढ़ें

error: Content is protected !!