रुद्रपुर – वार्ड नंबर 16, बगवाड़ा में देव इंटरनेशनल स्कूल का विधिवत उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र चौहान और उनकी धर्मपत्नी प्रीति चौहान, प्रधानाचार्या रूबीना शर्मा और शिक्षकों को इस नई शिक्षा पहल के लिए बधाई दी और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शुभारंभ समारोह का भव्य आयोजन
महापौर का विद्यालय परिवार द्वारा गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षा प्रणाली और बच्चों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों की भूमिका केवल शिक्षा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों को संस्कार और नैतिक मूल्य प्रदान कर एक जिम्मेदार नागरिक बनाना भी उनकी अहम जिम्मेदारी है।

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से आग्रह किया कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और नैतिक शिक्षा दी जाए, जिससे वे भविष्य में समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि सिर्फ पाठ्यक्रम तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना चाहिए।
विद्यालय प्रबंधन की प्रतिबद्धता
विद्यालय प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि देव इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के व्यक्तित्व विकास और सर्वांगीण उन्नति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विद्यालय का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कारों के समावेश से एक नई पीढ़ी को तैयार करना है, जो समाज में सकारात्मक योगदान दे सके।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस शुभ अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा नेता मोर सिंह यादव, नेहा पांडे, संजोली चौहान, अंशु चौहान, मीनाक्षी चौहान, प्रिया चतुर्वेदी, प्रियंका शर्मा, रेनुका गंगवार, रामवीर सिंह यादव, शुभम गुप्ता, सत्यप्रकाश चौहान और सपन शाह शामिल थे।
शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल
देव इंटरनेशनल स्कूल के शुभारंभ के साथ ही रुद्रपुर में एक नए शैक्षणिक युग की शुरुआत हुई है, जहां विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा पद्धति, संस्कार और व्यावहारिक ज्ञान का समुचित समावेश मिलेगा। विद्यालय प्रबंधन ने सभी को आश्वस्त किया कि शिक्षा के इस नए केंद्र में हर विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
नवोदित शिक्षा केंद्र के लिए शुभकामनाएँ
इस शुभारंभ समारोह ने यह संदेश दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही उज्जवल भविष्य की नींव रखती है, और देव इंटरनेशनल स्कूल इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगा। इस नई शैक्षिक पहल पर क्षेत्रवासियों ने विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Skip to content











