Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

लायंस क्लब काशीपुर गेट्स ने किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, जरूरतमंदों के लिए जुटाए गए अनमोल जीवनदाता….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में ब्लड बैंक सेंटर में लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि काशीपुर  विधायक त्रिलोक सिंह चीमा का लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के पदाधिकारीजनो के द्वारा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा का पुष्प देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व सीएमएस डॉक्टर राजीव कुमार चौहान एवं लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष कुश अग्रवाल, मयंक शर्मा सचिव, एम जे एफ ला० एरियल लीडर तराई अभिषेक गोयल आदि पदाधिकारीयों द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।

 

इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर जो समय-समय पर जनहित सामाजिक हित एवं जन जागृति के कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते आए हैं इसी उपलक्ष्य पर निशुल्क रक्तदान शिविर के माध्यम से पीड़ित बेसहारा लोगों की सेवा भाव से निशुल्क रक्तदान देकर एक अच्छी पहल कि है। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा का कार्यक्रम में प्रतिभा करने पर आभार व्यक्त किया। खबर लिखे जाने तक 15 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस मौके पर सरित चतुर्वेदी, प्रशांत पंडित, रुपेश अग्रवाल  आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!