पौड़ी – प्रदेश भर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दे (“Support to educate a child”) अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने, भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यो में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा (“Support to educate a child”) अभियान के तहत प्रथम चरण में सत्यापन/चिन्हिकरण कर रेलवे लाइन गाड़ीघाट में झुग्गी झोपड़ियों व उसके आसपास गरीबी या किसी अन्य कारण से स्कूल न जाने वाले 02 बच्चों को चिह्नित किया गया पुलिस टीम द्वारा बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार ऐसे बच्चों को चिह्नित कर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही हैं साथ ही बच्चों के परिजनों से बच्चों के सम्बंध मे जानकारी ली जा रही है तथा बच्चों व उनके परिजनों को शिक्षा का महत्व बताते हुए परिजनों के साथ बातचीत कर बच्चों का दाखिला निकटतम विद्यालयों में कराये जाने हेतु प्रेरित भी किया ज रहा है। ऐसे बच्चों का सत्यापन कर अप्रैल माह में स्कूलों में दाखिला कराये जाने सम्बन्धी प्रयास भी किये जा रहे हैं।
पुलिस टीम
- महिला आरक्षी विद्या मेहता
- आरक्षी सत्येंद्र लखेड़ा

