शहीद-ए-आजादी को श्रद्धांजलि: चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस पर विशेष सभा एवं जुलूस….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- सामाजिक संगठनों, रुद्रपुर क्षेत्र की न्यायप्रिय जनता,श्रमिक संयुक्त मोर्चा और उससे जुड़ी यूनियनों -संगठनों को क्रांतिकारी सलाम पेश करते हुए अवगत करा रहे हैं कि कल दिनांक 27 फ़रवरी 2025, दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 2:30 बजे से महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। तत्पश्चात खेड़ा कॉलोनी में जुलुस निकाला जायेगा।

आप सभी सम्मानित साथी पूरी टीम के साथ में सादर आमंत्रित हैं।

यूनियन प्रतिनिधियों से आशा है कि वो अपनी अपनी कंपनी की A शिफ्ट के साथ में पहुंचेंगे। रात्रि शिफ्ट के साथियों की भागेदारी भी सुनिश्चित करेंगे।

27 जुलाई 1931 को भारत माता का यह अमर सपूत अंग्रेजों की पुलिस का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए।आजादी के इस योद्धा ने अपने लहू से इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क को सींच दिया।और अपने खून से भारत माता को तिलक लगाया।

चंद्रशेखर आजाद जी का नारा था – ‘दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद हैं, आज़ाद ही रहेंगे| जिसे उन्होंने आखिरी सांस तक निभाया। वो जीवन भर आजाद ही रहे और 25 साल से भी कम उम्र में आजाद ही वीरगति को प्राप्त हुए ।

आइये अपने इस महान क्रांतिकारी शहीद को सच्चे दिल श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कल दोपहर 2:30 बजे शहीद अशफाक उल्ला खां पार्क खेड़ा कॉलोनी, रुद्रपुर पहुंचे और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लें।

और पढ़ें

error: Content is protected !!