Breaking News

रुद्रपुर में शुरू हुई राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, डीएम बोले—खेल से बनता है स्वस्थ मन और मज़बूत शरीर…. काशीपुर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनमोल फाउंडेशन में हुआ विशेष कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों ने बिखेरा हुनर…. टॉर्चर केस में बड़ा फैसला पूर्व SSP व IPS अधिकारी लोकेश्वर सिंह दोषी करार, अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश…. हल्द्वानी में ऑटो–ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती, परिवहन विभाग ने दिए कड़े निर्देश…. सेवा भावना को सलाम: सीएम धामी ने पीआरडी स्थापना दिवस पर की कई कल्याणकारी घोषणाएं…. उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला….

महापौर दीपक बाली ने हरिद्वार जा रही शिव भक्तों की गाड़ी को झंडी दिखा कर  किया रवाना….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- महापौर दीपक बाली ने आज यहां रामलीला मैदान में शिव भक्त कांवरियों को हरिद्वार ले जा रही बस को  झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को उनकी सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हर हर महादेव के नारों से आसमान गूंज उठा।उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कावर लेने हरिद्वार जा रहे शिव भक्तों की सुविधा के लिए महापौर दीपक बाली ने अपनी तरफ से 19 – 20 और 21 फरवरी को तीन दिनों तक प्रतिदिन एक-एक बस हरिद्वार भेजने की व्यवस्था की है जिसमें यात्रियों से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। शिव भक्तों को नगर निगम ऑफिस से चौधरी समरपाल सिंह  द्वारा प्रातः  10:00 बजे से टिकट मिलेंगे जिसे लेकर वे दिन में 1:00 बजे रवाना होने वाली बस में बैठकर हरिद्वार जा सकेंगे।

 

आज इस बस को महापौर दीपक बाली ने रामलीला मैदान से  झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा चौधरी समरपाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया जसवीर सिंह सैनी बिट्टू राणा चेतन अरोरा साहब सिंह नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिंधु पार्षद पुष्कर बिष्ट विजय बोबी सहित दर्जनों शिव भक्त मौजूद थे। सभी ने शिव भक्तों की मंगलमय यात्रा की कामना की और हर हर महादेव के जय कारे लगाकर उन्हें रवाना  किया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!