विदेशी महिला का फोन छीनने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- एक विदेशी महिला श्वेतलाना निवासी- मास्को, हाल निवासी-योगविद्या स्कूल लक्ष्मणझूला ने थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि वह रात्रि योग प्रेमवर्णी आश्रम लक्ष्मणझूला के पास बैठी थी इसी दौरान एक अज्ञात युवक द्वारा वादिनी का मोबाइल फोन एप्पल XR  छीनकर भाग गया। जिस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मु0अ0सं0- 05/25 धारा 304  BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण विदेशी महिला से संबंधित होने के कारण श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा तत्काल अभियुक्त की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया।

 

जिसके क्रम में थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक श्री रवि सैनी के नेतृत्व में उक्त आरोपित अज्ञात युवक की तलाशी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा वादिनी द्वारा बताए गए अभियुक्त के हुलिया/पहनावा के आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे चेक कर मुखबिर की सूचना पर हुलिये से मिलते जुलते एक युवक जिसका नाम हिमांशु उर्फ त्रिलोक पुलिस हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन एप्पल XR  बरामद हुआ जिस पर अभियुक्त को मय मोबाइल के गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया है। अभियुक्त नशे करने का आदी है जिस कारण नशे की पूर्ति हेतु उसके द्वारा मोबाइल झपटने की घटना को अंजाम दिया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

हिमांशु उर्फ त्रिलोक सिंह (उम्र-21वर्ष) पुत्र दीवान सिंह, निवासी-मऊ, थाना-लोहाघाट, जनपद-चंपावत ।

बरामद माल

मोबाइल फोन एप्पल XR

पुलिस टीम

1.अपर उपनिरीक्षक श्री मनोज रमोला

2.आरक्षी 244 ना0पु0 श्री पंकज शर्मा

3.आरक्षी 425 ना0पु0 श्री चंद्रपाल सिंह

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!