हल्द्वानी- आज हल्द्वानी महानगर कांग्रेस द्वारा स्वराज आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि “महात्मा गांधी जी के विचार आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं।
अहिंसा, सत्य और सद्भावना के उनके संदेश को अपनाकर ही हम एक समावेशी और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।”इस अवसर पर गोविंद बगड़वाल, मनोज शर्मा, गणेश टम्टा, अरमान खान, संजू उप्रेती, संदीप भैसोड़ा, ताहिर अली, उदित करायत आदि उपस्थित रहे।


Skip to content











