Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

बेतालघाट में तेंदुए और शावक का शव मिलने से वन महकमे में मचा हड़कंप…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- बेतालघाट ब्लॉक में संदिग्ध हालात में तेंदुआ और उसका शावक मृत मिला है। वन विभाग की टीम ने दोनों के शवों को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट स्थित सफेद पहाड़ी से लगे गधेरे में बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों को एक तेंदुए और उसका बच्चा मृत हालत में मिले। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया।

 

रेंजर मनोज भगत ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों का विसरा जांच के लिए बरेली और देहरादून की लैब में भेजा जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले गैरखाल गांव के पास कोसी नदी किनारे भी छह साल के एक नर तेंदुए का शव मिला था। क्षेत्र में लगातार तेंदुए और उसके बच्चों के शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत है। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में गश्त कराने की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!