Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

उत्तराखंड में निकाय चुनाव संपन्न, लालकुआं में तेज दौड़ी वोटर एक्सप्रेस,तो नैनीताल में हुआ सबसे कम मतदान……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- नगर निगम हल्द्वानी समेत जिले के सातों निकायों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बृहस्पतिवार को देर शाम मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। इसके साथ ही सात निकायों में मेयर, पालिकाध्यक्ष व चेयरमैन के 32 प्रत्याशियों समेत कुल 472 प्रत्याशियों का भाग्य एक दिन के लिए मतपेटियों में बंद हो गया। इनमें नगर निगम के पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासद शामिल हैं। नैनीताल जिले में कुल 71.11 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक लालकुआं नगर पंचायत में 83.12 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे कम 55.69 फीसदी मतदान नैनीताल नगर पालिका के लिए हुआ। इससे पहले वर्ष 2018 में हुए निकाय चुनाव में जिले में 65.79 फीसदी मतदान हुआ था।

 

यानी इस बार 5.32 फीसदी अधिक मतदान हुआ। बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से जिले भर में मतदान प्रक्रिया एक साथ शुरू हुई। शुरुआती चरण में अधिकांश स्थानों पर मतदान की गति धीमी रही। सुबह दस बजे तक मतदान का प्रतिशत 10.04 फीसदी था। दस बजे के बाद पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गईं। दोपहर 12 बजे कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ नजर आने लगी। मतदान का प्रतिशत बढ़कर दोपहर 12 बजे 22.55 फीसदी, दोपहर दो बजे 40.6 फीसदी और शाम चार बजे 55.03 फीसदी पहुंच गया। शाम चार बजे के बाद पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं।

 

इसके चलते निर्धारित समय पांच बजे के बाद भी जिले के कई मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को जारी रखना पड़ा। पांच बजते ही निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान केंद्रों के मुख्य गेट बंद कर दिए। यानी पांच बजे तक पहुंचे लोगों को वोट डालने दिया गया। उसके बाद मतदान केंद्रों पर पहुंचे किसी भी मतदाता को प्रवेश नहीं दिया गया। मतदान प्रक्रिया देर शाम करीब साढ़े सात बजे संपन्न हुई। छड़ायल में साढ़े सात बजे तक वोट पड़ते रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!