एक सधे हुए राजनीतिज्ञ की तरह पेश आए विकास शर्मा……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा बड़े सौम्य और सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी हैं। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान वह व्यक्तिगत आरोप लगाने से बचते रहे, जबकि कहने को बहुत कुछ था उनके पास।  प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने साफ कर दिया कि रुद्रपुर में स्मार्ट मीटर नहीं लगेंगे। उनके इस स्पष्ट बयान से विपक्ष का मुद्दा ही खत्म कर दिया। विकास शर्मा की सहृदयता की सराहना उस दिन भी हुई थी, जब वोट मांगने दौरान पूर्व मंत्री और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ आमने सामने आ गए। दरअसल बेहड़ कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा के पक्ष में वोट मांग रहे थे। इस पर विकास शर्मा ने शिष्टाचार का परिचय देते हुए बेहड़ का बुके देकर उनका स्वागत किया। कल विकास शर्मा की प्रेस कान्फ्रेंस थी, लेकिन विकास शर्मा व्यस्तता के चलते देर पहुंचे।

 

प्रेस कांफ्रेंस में बांटने के लिए प्रेस नोट की छायाप्रतियां थीं। कुछ पत्रकारों ने प्रेस नोट पढ़ा भी, जिसमें विपक्षी प्रत्याशी के मुकदमों का उल्लेख था, जो सूचना अधिकार अधिनियम से हासिल किए गए थे। जब प्रेस कांफ्रेंस हुई तो इस बारे में विकास शर्मा ने एक शब्द नहीं बोला और न ही पूर्व से तैयार प्रेस नोट वितरित किया। पत्रकारों के पूछने पर उनका जवाब था जमीर गवारा नहीं करता। यह एक स्वच्छ राजनीति की मिसाल कही जा सकती है। उन्होंने खेड़ा के रोड शो पर भी कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने अपनी बात कही और प्रेस कांफ्रेंस खत्म कर दी। व्यक्तिगत आरोप लगाने से साफ बच गए। साफ कह दिया कि सरकार उनकी है स्मार्ट मीटर नहीं लगेंगे, साथ और कोई काम ऐसा नहीं होगा जिससे जनहित प्रभावित हो।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!