Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

अंजना अरोड़ा को मिल रहा है क्षेत्र वासियों का पूरा समर्थन विरोधी बौखलाए….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रिपोर्टर सुनील शर्मा काशीपुर 

काशीपुर। वार्ड नंबर 28 मोहल्ला लाहोरिया में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अंजना अरोरा को वार्ड वासियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अंजना अरोरा अपनी सरलता, विनम्रता और जनता से जुड़ने की कला के चलते पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई हैं। वार्ड में घर-घर जाकर उन्होंने जनता से हाथ के पंजे पर आने वाली 23 जनवरी को मोहर लगाने की अपील की है।

अंजना अरोरा को जनता का प्यार और स्नेह उनके प्रति साफ नजर आ रहा है। उनके समर्थन में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग खुलकर समर्थन रहे हैं। अंजना अरोरा के साथ क्षेत्र में कांग्रेस का “हाथ” अब मजबूत होता दिखाई रहा है। हर घर से समर्थन हर दिल में जगह अंजना अरोरा ने कहां है, कि मेरा मकसद है क्षेत्र की तरक्की और हर नागरिक के अधिकार की रक्षा करना है, मैं हर वर्ग की समस्याओं को समझती हूं और उनके समाधान के लिए सदैव तैयार रहती हूं।

क्षेत्र के बड़े मुद्दों पर जोर

उत्तराखंड खबरनामा के संवाददाता सुनील शर्मा से एक वार्ता के दौरान बताया कि मोहल्ला लोहारिया के क्षेत्र में सफाई, सड़क निर्माण,खम्बो पर स्ट्रीट लाइट और स्वास्थ्य सेवाओं विधवा पेंशन राशन कार्ड को लेकर बड़े कदम उठाए जाएंगे। उनका वादा है कि वह जनता की आवाज को लेकर नगर निगम तक मजबूती से पहुंचाएंगी।

कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने कहा, लाहोरियान में अंजना अरोरा का समर्थन जिस तरह बढ़ रहा है, वह आने वाली 23 जनवरी को बड़े अंतर से उनकी जीत की ओर इशारा कर रहा है। जनता का कहना है कि अंजना अरोरा की जीत केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान की जीत होगी। वार्ड नंबर 28 मोहल्ला लोहारिया में माहौल अब पूरी तरह से कांग्रेसमय होता जा रहा है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!