सितारगंज- जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज- जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ नवीन मंडी सितारगंज मैं स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। सितारगंज मंडी में नगर पालिका परिषद सितारगंज ,नगर पंचायत शक्तिगढ़, नानकमत्ता कुल 03 निकायों की मतदान पार्टियां रवाना व मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सितारगंज मंडी से 03 नगर निकायों  की मतदान पार्टियां रवाना होंगी व मतगणना होगी इसलिए सभी तैयारियां 20 जनवरी तक पूर्ण कर ली जाय।

उन्होंने कहा 23 जनवरी को मतदान है व 25 जनवरी को मतगणना होगी इसलिए मतगणना की   भी तैयारियां भी पहले ही  पूर्ण करने के निर्देश ई ई लो नि वि को दिए। उन्होंने कहा कि  स्ट्रांग रूम की सभी पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा मतगणना कक्षों में जालियां लगाई जाए।उन्होंने पर्याप्त लाइटिंग व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपजिलाधिकारी रविन्द्र जूवाथा, तहसीलदार पूजा शर्मा, ई ई सिंचाई आनंद सिंह नेगी, ई ई लो नि वि नीरज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!