Breaking News

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने निर्दलीय ताल ठोकने वाले प्रत्याशी पर लगाये सनसनीखेज आरोप….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकने वाले प्रत्याशी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी एवं प्रत्यासी से गद्दारी करने का खुला आरोप लगाते हुए नगर की जनता से ऐसे प्रत्याशी को मुंहतोड़ जवाब देने का अनुरोध किया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि कुछ समय पूर्व लालकुआं नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने आचार संहिता लागू होने के बाद पिछड़ी जाति की सीट फाइनल हो जाने के बाद संभावित पांच दावेदारों की बैठक कराकर आपसी सहमति बनाई गई, जिसमें 100 रुपये के शपथ पत्र के माध्यम से पांचो दावेदारों जिसमें प्रेमनाथ पंडित, सुरेंद्र सिंह लोटनी, चौधरी सर्व दमन सिंह, मनोज मौर्य और राकेश गुप्ता ने तय किया कि इन पांचो में से जिस दावेदार को भी टिकट मिलेगा अन्य दावेदार उसी को तन मन धन से चुनाव लड़ाएंगे, परंतु जैसे ही प्रेम नाथ पंडित का नाम भारतीय जनता पार्टी की सूची में आया तो अन्य दावेदारों ने तो इस पर सहमति व्यक्त कर दी, परंतु सुरेंद्र सिंह लोटनी ने बागी उतरकर भाजपा और अधिकृत प्रत्याशी के साथ विश्वासघात किया है। प्रेमनाथ पंडित ने नगर की जनता से अनुरोध किया कि सहमति होने एवं 100 रुपये के शपथ पत्र में शपथ होने के बावजूद चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी प्रत्याशी को नगर की जनता जवाब देकर सबक सिखाएं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान, लाल चंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, चौधरी सर्व दमन सिंह, सरदार हरबंस सिंह और सरदार गुरदीप सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!