Breaking News

भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक भी कसने लगे कमर………

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक भी कमर कसने लगे हैं। पार्टी कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कालाढूंगी विधानसभा के विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि केन्द्र व राज्य में जहां हमारी सरकार बनी है, वही नगर निगम की सरकार भी निश्चित तौर हमारी ही बनेगी। इस दौरान लालकुआं क्षेत्र के विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि डबल इंजन सरकार के साथ नगर निगम की सरकार बनने के बाद पार्टी मजबूती से कार्य करेगी और क्षेत्र का भरपूर विकास होगा।

 

उन्होंने कहा कि पूर्व में हल्द्वानी शहर का विकास किया गया है वह कहीं से कहीं तक कम नहीं है। आगे भी यहां अनवरत विकास के लिए भाजपा पूरा ख्याल रखेगी। पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि हल्द्वानी महानगर का सर्वांगीण विकास भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज की प्रेस वार्ता में बोले विधायक बंशीधर भगत व मोहन बिष्ट करने के लिए उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।

 

मेयर बनने के बाद वह हल्द्वानी नगर के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे और इस शहर की दिशा और दशा बदलने में कोई कसर नहीं करेंगे। सड़कों की बेहतरीन दशा, स्वच्छता, शौचालय, नालियों का निर्माण, पाकों का निर्माण और भी अनेकों सौंदर्यकरण के लिए स्मार्ट सिटी के तौर पर कार्य किये जायेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्य प्रताप बिष्ट, पूर्व मेयर डा. जोगेन्द्रपाल रौतेला, रेनू अधिकारी, मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा व भुवन जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!