Breaking News

पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले……. बड़ी राहत: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी और एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई अब सस्ती दरों पर उपलब्ध……. नाबालिक के वाहन चलाने पर अब अभिभावक के विरुद्ध FIR…… यातायात सुरक्षा के प्रति रामनगर पुलिस, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर पुलिस ने सड़कों में रैली एवं स्कूलों में PPT के माध्यम से किया जागरूक………

शराब पीकर वाहन चलाने पर 06 वाहन चालकों के वाहन सीज, डीएल भी किये गये निरस्त….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

ओवर लोडिंग करने पर 06 व ओवर स्पीड में 07 वाहन चालकों पर की कड़ी चालानी……..

पौड़ी- कार्यवाही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वालों वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

इसी क्रम में दिनांक 05.01.2025 को समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 (यातायात कोटद्वार-03,कोटद्वार-02 व पौड़ी-01) वाहन चालकों के वाहनों को मौके पर सीज कर उनके विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

 

साथ ही कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा ओवर लोडिंग करने पर 06 वाहन चालकों तथा लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा ओवर स्पीड में 07 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में ओवर लोड़िंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!