Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

गंगापुर कबडवाल में द हंस फाउंडेशन द्वारा ग्रामीणों को किया गया जागरूक —

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

विकास खंड हल्द्वानी (नैनीताल) के जयपुर बीसा व गंगापुर कबडवाल में द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल टीम  द्वारा  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेश भारती  द्वारा  द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल द्वारा संचालित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी देते हुए उच्च रक्तचाप, मधुमेह, डेंगू , मलेरिया एवं संचारी व गैर संचारी आदि विमारियो के लक्षण व सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया ,

 

साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को दैनिक सन्तुलित आहार एवं व्यक्तिगत व सामुहिक स्वच्छता के बारे जानकारी देते  हुए बताया कि एक स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है,हमे अपने घर, परिवार एवं गांव को स्वच्छ रखना है तभी स्वास्थ्य समाज का निर्माण सम्भाव है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में महिलाओ को मासिक धर्म के दौरान होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ में विस्तृत जानकारियां देते हुए सेनेटरी नेपकिन पैड,बंदियों डिस्पोजल व साबुन में दिये गये शिविर में ग्रामीणों के खून जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात 115 ग्रामीणों को निःशुल्क दवाईयां भी दी गई। हंस मोबाइल मेडिकल टीम में-  डॉ0 रविन्द्र सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेश भारती,लैव टेक्निशियन सीमा,पायलट जसविंदर आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!