गगन काम्बोज ने दिया खुला समर्थन भाजपा प्रत्याशी दीपक वाली को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर नगर निगम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे कड़ाके की ठंड में राजनैतिक पारा चढ़ता जा रहा है। इसी के तहत भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली को आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप नामांकन पत्र खरीदने वाले युवाओ की पसन्द गगन काम्बोज ने खुले समर्थन का ऐलान कर दिया है आपको बताते कि आज रामनगर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान गगन काम्बोज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में उनकी पूरी टीम भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की जीत सुनिश्चित करने के लिए आज से ही जुट गई है। इस दौरान गगन कांबोज ने मां मनसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से वह बेहद दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर में 2008 की पुनरावृत्ति किसी भी हाल में नहीं दोहराई जाएगी।

 

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरे उतरेंगे और इस मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की रिकार्ड तोड़ विजय होंगी और काशीपुर में भगवा लहरायेगा। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जबाव देगी। उन्होंने  कहा कि काशीपुर की जनता से वह अनुरोध करते हैं कि वह गंभीरता से सोचे कि चुनाव जीतने के बाद कौन विकास कर सकता है। इस बार मेयर पद के लिए उनका भी चुनाव लड़ने का मन था लेकिन शहर की एक बड़ी शख्सियत  विकास शर्मा खुट्टू के अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद उन्होंने एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को ही चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दीपक बाली पर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा जताते हुए उन्हे चुनावी रण में उतारा है। उन्होंने कहा कि दीपक बाली के मेयर बनने पर काशीपुर वासियो को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का पूरा फायदा मिलेगा जिससे काशीपुर नगर का चौमुखी विकास होगा तथा काशीपुर एक मॉडल रूप में उभरकर प्रदेश का आदर्श नगर निगम बनेगा। प्रेस वार्ता के बाद गगन कांबोज अपने साथियों सहित भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया। दीपक बाली ने भी भाव विभोर हो उन्हें गले से लगा लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!