गरमपानी (नैनीताल)- खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे पर शनिवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद भुजान की ओर पैदल जा रही तनुजा (10) पुत्री प्रदीप निवासी नौणा कनवाड़ी की पहाड़ी से अचानक पत्थर की चपेट में आकर घायल हो गई। पत्थर गिरने से छात्रा के पैर में काफी चोट आई है। रानीखेत की तरफ से आ रही कार सवार की मदद से छात्रा को सीएचसी गरमपानी ले जाया गया।
डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि छात्रा के पैर में फैक्चर हुआ है। इधर, शनिवार को मूसलाधार बारिश के चलते खैरना-बेतालघाट मार्ग, नौणा, खैरना, रातीघाट, पाडली और भौर्या मोड़ पर पहाड़ी से पत्थरों के सड़क पर गिरने से वाहन चालक और यात्री बाल-बाल बचे। पत्थर गिरना बंद होने के बाद सड़क पर आवाजाही शुरू हुई।