हल्दूचौड़- जंगल से लगे गांव पदमपुर देवलिया में हाथियों का झुंड आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। बीती रात हाथियों ने किसानों की गन्ना और गेहूं की फसल को रौंद दिया। रविवार को निवर्तमान ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने रेंजर आनंद कुमार को मौके पर बुलाकर नुकसान का मुआयना कराया।
रेंजर ने रात गश्त के लिए दो कर्मियों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। साथ ही सोलर फेंसिंग को दुरुस्त कराने की बात कही। वहां ग्राम प्रशासक रमेश चंद्र जोशी, बसंत फुलारा, दीपक फुलारा, पवन फुलारा, राजेंद्र जोशी, भुवन चंद्र जोशी, नंदा बल्लभ जोशी आदि थे।