तो क्या सांठ गांठ का है खेल ?
हल्द्वानी – (शेर अफगन) काठगोदाम स्थित राज्य कर कार्यालय में इन दिनों सांठ गांठ का खेल ज़ोरो से चल रहा है, राज्य कर अधिकारी प्रतिदिन लाखों रुपए की राजस्व की हानि करवाने में कर चोरों का साथ देते नजर आ रहे है, सूत्रों के अनुसार कर चोरी का माल ला रही यूपी14 के टी 6354 और यूपी 22 बी टी 3778 गाड़ियों को राज्य कर विभाग ने अपने कब्जे में लिया था, कब्जे में लेने के बाद आधिकारिक कार्यवाही करते हुवे भौतिक सत्यापन होना होता है, अब खेल यहां से शुरू होता है,आपको बता दें भौतिक सत्यापन के नाम पर खाना पूर्ति करते हुवे राज्य कर अधिकारियों ने एक वाहन को तत्काल आनन फानन में मामूली जुर्माना ले कर रातों रात छोड़ दिया गया, सूत्रों की माने तो एक वाहन का भौतिक सत्यापन अभी खबर लिखे जाने तक चल रहा है, अब सवाल यह उठता है कि एक वाहन का सत्यापन अभी चल रहा है ओर एक रिलीज भी किया जा चुका है।
आनन फ़ानन में रातों रात छोड़ दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक यूपी 14 के टी 6354 में खैनी होने की जानकारी प्राप्त हो रही है,भौतिक सत्यापन नियमतः वाहन में पाए गए प्रत्येक पार्सल को खोलकर पार्सल में मजूद हर एक समान का एमआरपी के हिसाब से मूल्यांकन किया जाता है, लेकिन जो जांच अधिकारी द्वारा नहीं किया गया, उक्त वाहन को आनन फ़ानन रातों रात छोड़ दिया गया।
आपको बता दें वाहन का भौतिक सत्यापन मात्र 12 घंटे में अनाधिकृत लेबर बुलवाकर लीपा पोती करवा कर नाम मात्र का जुर्माना वसूल कर जांच अधिकारी द्वारा छोड़ दिया गया।
राज्य को आर्थिक रूप से खोखला
कर चोरी का यह गोरखधंधा राज्य को आर्थिक रूप से खोखला कर रहा है। यह न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है, बल्कि राज्य की जनता के साथ धोखा भी है। सवाल यह है कि जो अधिकारी कर चोरी रोकने के लिए जिम्मेदार हैं, वे आखिर कब तक अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते रहेंगे?