हल्द्वानी- मुखानी से देवलचौड़ तक सात घंटे बिजली बाधित……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- शहर के चौराहों के चौड़ीकरण के मद्देनजर विद्युतीकरण कार्य के लिए मंगलवार को कमलुवागांजा बिजलीघर के मुखानी, पीलीकोठी फीडर और कठघरिया सब स्टेशन से सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रही। इसके अलावा फूलचौड़ के देवलचौड़ क्षेत्र में गार्डिंग का काम कराया गया। इस कारण बिजली सप्लाई बाधित की गई थी। इधर कालाढूंगी रोड बिजलीघर के स्टेशन रोड फीडर में गार्डिंग और केबल खींचने के कार्य के चलते सुबह 10:45 बजे से शाम 4:40 बजे तक बिजली गुल रही।

 

वहीं, विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ग्रामीण बेगराज सिंह ने बताया कि धनपुरी में लगाए गए बहुउद्देश्यीय उपभोक्ता शिविर में चार-पांच लाख के बिलों की वसूली करने के साथ ही एक लाइन शिफ्टिंग का आवेदन प्राप्त हुआ। इधर, विद्युत वितरण खंड शहर की टीम ने अभियान चलाकर 5.24 लाख के राजस्व की वसूली की। इसके अलावा 10 बकायेदारों के कनेक्शन काटे।

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!