Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था व रैन बसेरों को चालू अवस्था में रखें- जिलाधिकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में क्रमवार राजस्व, रेगुलर पुलिस, पूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, राजस्व वसूली, लंबित वाद सहित अन्य की अभी तक की गई कार्यवाही पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सोमवार को बैठक में नगर पंचायत जोंक अधिशासी अधिकारी द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने ई-ऑफिस में समस्त तहसीलों द्वारा धीमी प्रगति पर सभी तहसीलों को चेतावनी देते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने लंबित राजस्वों वादों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को दिये। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वसूली के कार्यों की प्रगति बढ़ाने व बड़े बकायादारों पर वसूली की कार्यवाही तेजी से करें। विभिन्न तहसील स्तर पर लंबित 774 राजस्व वादों मे गत माह में 105 का निस्तारण किया गया, जबकि 669 वाद शेष हैं। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारी को शत प्रतिशत किसानों का लैंड सीडिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व विभाग, पुलिस व आरटीओ विभाग के अधिकारियों को बिना हेलमेट और शराब पीकर वाहनों का संचालन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

 

जिलाधिकारी ने समस्त नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था व रैन बसेरो को चालू अवस्था में रखना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि रैन बसेरों की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त नगर निकायों के अधिकारियों को कहा कि पार्किंग व हाउस टैक्स की वसूली में तेजी लाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को ट्रांजिट हॉस्टल के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने आबकारी अधिकारी को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये।

 

बैठक में नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, लैंसडौन शालिनी मौर्य, कोटद्वार सोहन सैनी, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, जिला आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी वरूण कुमार वर्मा, वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी अजीत रावत, तहसीलदार श्रीनगर धीराज सिंह सहित अन्य अधिकारी व पटल सहायक उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!