उत्तराखण्ड ज़रा हटके

स्वच्छताः सर्व धनं स्वच्छता सर्व रोगहरम्। स्वच्छताः सर्वसुखद, स्वच्छताः सर्वलक्षणम्।”

ख़बर शेयर करें -

कुछ इन्ही भावो के साथ दिनांक 9/12/2024 को  स्वच्छता के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड  एवं मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार, रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार के NSS  स्वयंसेवकों के संयुक्त प्रयास के द्वारा  श्री सिद्धबली बाबा मंदिर* अनुष्ठान स्वच्छता के उपरांत एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा श्री सिद्धबली मंदिर परिसर, नवदुर्गा मंदिर   श्री फलाहारी बाबा मंदिर ,

 

यह भी पढ़ें 👉  भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…….

श्री सिद्धबली पार्क में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर निगम कोटद्वार एवं श्रीमती किरण नेगी , श्रीमती अनुराधा मेंदोला जी  श्री योगेश जोशी जी  द्वारा स्वयंसेवको के साथ स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। स्वच्छता अभियान में  सभी स्वयंसेवको के कार्य को देखते हुए सभी भक्तजनों एवं अन्य सभी लोगो द्वारा कार्य की सराहना की गई। श्री सिद्धबली मंदिर समिति कोटद्वार द्वारा स्वच्छता के संकल्प को पूर्ण करने वाले समस्त स्वयंसेवको हेतू जलपान की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएमओ ने लालकुआं पीएचसी का किया निरीक्षण……

 

आज स्वच्छता  कार्यक्रम में  श्रीमती अनुराधा मैंदोला (स्टाफ नर्स ) श्री योगेश जोशी (ग्रीन प्लस), N.S.S प्रभारी श्री मनीष मधवाल श्री अमित सिंह (गणित प्रवक्ता) श्री राजन सिंह (NSS प्रभारी) ग्रीन आर्मी  देवभूमि के अध्यक्ष शिवम् नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, मीडिया प्रभारी सौरव धूलिया , संदीप सिंह रावत , राकेश , अमित सिंह रावत, सतेंद्र सिंह गुसाईं , अंकित थपलियाल आदि  स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply