Breaking News

हल्द्वानी- विदेश जाने के लिए चाहिए थे रुपये,बन गया तस्कर, 36 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया युवक………

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- गांव के लोगों को देखकर खुद का विदेश जाने का सपना पूरा करने के लिए एक युवक स्मैक तस्कर बन गया। आरोपी ने एयर टिकट, वीजा आदि खर्च पूरा करने के लिए तीन-चार बार स्मैक भी बेची। आखिर में शनिवार रात पुलिस ने आरोपी को 36 लाख की स्मैक के साथ दबोच लिया। रविवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए

 

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि एसओजी और लालकुआं पुलिस टीम ने सुभाष नगर बैरियर में चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल (यूके01-बीजी1896) को रोका। तलाशी में आरोपी के पास से 122.26 ग्राम स्मैक मिली जिसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसवंत सिंह निवासी लालपुर गुरुद्वारा वाली गली किच्छा ऊधम सिंह नगर बताया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!