हल्दूचौड- गौला खनन मजदूर उत्थान समिति का शिष्टमंडल समिति के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी के नेतृत्व में शनिवार को डीएलएम धीरेंद्र बिष्ट से मिला और छह सूत्री मांगपत्र सौंपा। इसमें गौला में अंडर लोड 108 क्विंटल उप खनिज निकासी गेटों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, निकासी गेटों पर सीसीटीवी लगाने और साप्ताहिक अवकाश के अलावा अन्य अवकाश में भी अगले दिन निकासी बंद की प्रक्रिया शुरू करने,
कांटे वालों का 15 दिन के अंदर स्थानांतरण की प्रक्रिया अपनाने की मांग की। डीएलएम ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहां महामंत्री जीवन कबडवाल, सचिव इंद्र सिंह नयाल, मीडिया प्रभारी रमेश कांडपाल, गणेश बिरखानी, विजय बिष्ट, मोहन पांडे आदि थे।


Skip to content











