Uncategorized

चोरी की 11 मोटरसाइकिलो सहित दो चोर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (वसीम हुसैन)  शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया। मामले में पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरो को गिरफ्तार किया । जिनके पास से पुलिस ने 11 मोटरसाइकिलें बरामद की। पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया।

        सोमवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि पुलिस की टीम रामपुर बार्डर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए रुद्रपुर से ब्लाक रोड से होते हुए रामपुर जाने वाला है। जिस पर कार्यवाही करते हएु कोतवाली में तैनात एसएसआई प्रवीण सिंह ने अपनी टीम के साथ ब्लाक तिराहे पर घेराबंदी कर खड़े हो गये। तभी गाबा चौक की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की और मोटरसाइकिल की जांच की तो मोटरसाइकिल चोरी की निकली। जिसकी चोरी की रिपोर्ट रुद्रपुर थाने में दर्ज थी। जिसके पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम खेड़ा निवासी आसिफ बताया। वही उसने चोरी में अपने एक अन्य साथी का नाम खेड़ा निवासी जितेन्द्र बताया। यह दोनो शहर से मोटरसाइकिल चोरी कर यूपी व आसपास के क्षेत्रो में बेचा करते थे। आसिफ की निशानदेही पर पुलिस ने प्रीत विहार में आम के बाग में एक झोपड़ी चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की। वही उसका साथी जितेन्द्र भी झोपड़ी में ही पुलिस को मिला। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक मोटरसाइकिल पुलिस ने उनकी निशानदेही पर भूरारानी क्षेत्र से बरामद की। इस प्रकार कुल 11 मोटरसाइकिलें पुलिस ने बरामद की। इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल विजेन्द्र शाह, एसएसआई प्रवीण सिंह, एसआई धाम सिंह पांगती, अनिल जोशी, मुकेश मिश्रा, प्रदीम कोली, मनोज जोशी, जितेन्द्र खत्री कानि. आसिफ हुसैन, मदुस्सर आजम, संतोष कुमार व संतोष रावत शामिल रहे।

Leave a Reply