उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

वृन्दावन पब्लिक स्कूल में पारम्परिक लोक चित्रकला ऐपण विधा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- वृन्दावन पब्लिक स्कूल नैनीताल व साह चौधरी समाज के संयुक्त तत्वावधान में वृन्दावन पब्लिक स्कूल में पारम्परिक लोक चित्रकला ऐपण विधा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री प्रमोद साह जी पुलिस उपाध्यक्ष नैनीताल। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गयी। पहले वर्ग में प्रथम राजेन्द्र लाल साह मैमोरियल ओपन  ऐपण प्रतियोगिता २०२४. दूसरे वर्ग में ११ वीं चन्द्र लाल साह मैमोरियल वार्षिक अंतर विद्यालयीय ऐपण प्रतियोगिता २०२४.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि कोई भी समाज अपनी संस्कृति के कारण ही अपनी पहचाना जाता है ।

 

मुख्य अतिथि जी ने लोक संस्कृति व लोक कला के विषयों पर जानकारी सांझा की तथा समय समय पर इस प्रकार कि प्रतियोगिता आयोजित करने की आवश्यकता है ताकी युवा पीढ़ी इसके माध्यम से अपनी लोक संस्कृति लोक परम्पराओं को जानती रहे।आज साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा अपनी संस्कृति और धरोहर के संरक्षण के लिए प्रथम राजेंद्र लाल साह  ओपन और 11 वी चंद्र लाल साह इंटर स्कूल मेमोरियल ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन वृंदावन स्कूल मे श्रीमती शीला साह ,श्री आलोक साह और श्रीमती राखी साह के सहयोग से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गाश्रम की घटना को लेकर आयोजित हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक.......

 

प्रतियोगिता के ओपन वर्ग मे 13 प्रतिभागियों और इंटर स्कूल मे  नैनीताल के 5 स्कूल के 27 बच्चो द्वारा भागीदारी की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक श्री बृजमोहन जोशी,श्रीमती शीला साह,श्रीमती सुधा साह और श्रीमती जानकी साह जी थी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री शैलेंद्र साह जी द्वारा किया गया। टेक्निकल निर्णायक व पारम्परिक लोक चित्रकार श्री बृजमोहन जोशी जी द्वारा प्रतिभागियों को ऐपण विधा की बारीकियों से अवगत करवाया गया। प्रतियोगिता के इंटर स्कूल कैटेगरी मे प्रथम स्थान निहारिका साह एमएल साह बालिका स्कूल,द्वितीय स्थान स्वर्णिका साह आल सेंट्स कॉलेज,तीसरा स्थान आरती आर्या सनवाल स्कूल,चतुर्थ स्थान अस्मिता सनवाल स्कूल,पंचम स्थान भूमिका त्रियाल भारतीय शहीद सैनिक स्कूल,

यह भी पढ़ें 👉  कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन.....

 

छठा स्थान कृतिका भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ओपन कैटेगरी मे प्रथम स्थान श्रीमती अंकिता रौतेला,द्वितीय स्थान श्रीमती मेघना साह,तीसरा स्थान श्रीमती दीक्षा साह,चतुर्थ स्थान श्रीमती मुन्नी चौधरी,पंचम स्थान श्रीमती मीना साह,छठा स्थान श्रीमती नंदी चौधरी जी को प्राप्त हुआ। इंटर स्कूल चैंपियन सनवाल स्कूल नैनीताल बना। कार्यक्रम के पुरस्कार श्री प्रमोद साह,श्री सुरेश लाल साह,श्री सुरेश चंद्र चौधरी,श्री मनोज साह जी द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सभी निर्णायको को भी सम्मानित किया गया और वृंदावन स्कूल को उनके सहयोग के लिए एक मोमेंटो समाज द्वारा भेंट किया गया,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 9.390 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार……

 

अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को आयोजित करने से पूर्व अप्रैल माह में एक प्रशिक्षण देना का प्रयास किया जाएगा ऐसा कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती राखी साह जी द्वारा कहा गया कार्यक्रम में साह-चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, हितेश साह, हर्षित साह,मयंक साह, मोहित लाल साह,भारती साह, मोहित साह,घनश्याम लाल साह ,विमल साह, हरीश साह,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply