उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- फाइनल में पहुंची एमबीपीजी और रुद्रपुर की टीम……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- जीएनजी एरिना के क्रिकेट मैदान में अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। एमबीपीजी हल्द्वानी और रुद्रपुर महाविद्यालय की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रमोद तोलिया ने एमबीपीजी की टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। सोमवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर महाविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 90 रन बनाए। कप्तान ने 36 रनों की पारी खेली।

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार, पौड़ी और थलीसैंण में पीएम आवास  योजना की धीमी प्रगति पर डीएम की नाराजगी…….

लेग स्पिनर रवि ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम ने मात्र आठ ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दूसरा सेमीफाइनल रुद्रपुर महाविद्यालय और काशीपुर महाविद्यालय के बीच खेला गया। काशीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुद्रपुर की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पीयूष सिंह ने शानदार 80 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा लगा झटका…….

 

आयोजक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों टीमों का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। निर्णायक नवनीत और राजेंद्र कुमार रहे। इस मौके पर स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. नागेंद्र शर्मा, मुख्य चयनकर्ता प्रो. पुष्कर सिंह बिष्ट, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अजय सिंह, सुरेंद्र रौतेला, रितेश, हितेश मेहता, श्याम मेवाड़ी, जीवन, नवीन जोशी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 16 को.......

 

Leave a Reply