Breaking News

रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”….

हल्द्वानी- आठ से होगा हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में जनआंदोलन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- रामपुर रोड गन्ना सेंटर में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई। इसमें गुलशन दानी को संघर्ष समिति का नया अध्यक्ष चुना किया गया। बैठक में स्पष्ट किया गया कि अगले दो वर्ष तक वह समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे। इसके साथ ही समिति ने आठ नवंबर से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई। बुधवार को शिवराज सिंह खड़ाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि समिति की ओर से पूर्व में जब आंदोलन स्थगित किया गया तो वह गन्ना सेंटर से लामाचौड़ रिंग रोड का सर्वे रद्द करने पर किया गया था।

 

सूचना अधिकार में मिली जानकारी के अनुसार भविष्य में पुनः गन्ना सेंटर से लामाचौड़ तक खेतों के बीच निर्माण खंड 30 मीटर सड़क के लिए सर्वे करना चाहता है जबकि वह पूर्व में आंदोलन कर स्पष्ट कर चुके हैं कि किसान खेत सरकारी परियोजना के लिए नहीं देना चाहते। उन्होंने बताया कि अब फिर से आठ नवंबर से हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में जनआंदोलन किया जाएगा।

 

इस दौरान मोहित बेलवाल, लक्ष्मण सिंह बोरा, भरत दुर्गापाल, पवन जोशी, निक्की दुर्गापाल, हर्षित उपाध्याय, आनंद सिंह दरमवाल, प्रेमानंद उपाध्याय, मोहन चंद्र बेलवाल, चंदन सिंह, पवन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!