Breaking News

नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025….

वन तस्कर एवं वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-  ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के जिले को अपराध और अपराधी मुक्त करने की मुहिम में बीती देर रात वन तस्कर एवं वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी संगत सिंह उर्फ संगी की पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया उसे पाव में गोली लगी है। यह अपराधी फायरिंग करने का आदी बताया जाता है। इसने ही वन कर्मियों पर फायरिंग की थी।

 

इस शातिर बदमाश के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चेतावनी दी है कि ऐसे कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त संगत सिंह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर जो थाना गदरपुर पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नम्बर-232/2024 धारा-109(1)/121(2)/132/191(3)/3(5) बीएनएस व धारा-26 वन अधिनियम व थाना केलाखेड़ा पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नम्बर-105/2024 धारा-121(1)/132/190/190(2) बीएनएस में वाँछित चल रहा था।

 

पुलिस को इसकी तलाश थी। यह अभियुक्त लकड़ी चोरी व फायरिंग करने का आदी है तथा शातिर किस्म का बदमाश है। पुलिस ने इसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इसके विरुद्ध वन विभाग व अन्य मामलों के 51 अभियोग पंजीकृत हैं। इसका आपराधिक इतिहास भी है, लेकिन यह अपनी जमानत करा कर लगातार अपराध कर रहा था। पुलिस अब इससे पूछताछ करके इसके गैंग से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाएगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!