हल्द्वानी- डाकघर में आधार कार्ड बनाने और अपडेट कराने के लिए हर दिन सुबह से ही लंबी लाइन लग जाती है। इसके बाद भी डाक विभाग ने आधार कार्ड अपडेट के लिए फॉर्म की संख्या केवल 25 तय की है। ऐसे में कई बार लंबी लाइन के कारण लोगों को बिना सुविधा का लाभ लिए लौटना पड़ता है। हल्द्वानी स्थित मुख्य डाकघर में रोजाना करीब 40 से 50 नए आधार कार्ड बनते हैं। आधार कार्ड बनाने के लिए डाकघर में सुबह से ही लोगों की आवाजाही लगी रहती है।
इसमें पांच साल तक के बच्चों का निशुल्क बाल आधार बनाया जाता है। इसके अलावा आधार अपडेट कराने के लिए सुबह के समय फॉर्म बांटे जाते हैं। डाकघर के प्रवेश द्वार पर चस्पा पोस्टर में केवल 25 फाॅर्म के वितरण की सूचना है। ऐसे में कई बार लंबी लाइन के कारण कई लोगों को बिना सुविधा का लाभ लिए लौटना पडता है। दमुवाढूंगा निवासी अनिल शर्मा ने बताया कि दो दिन से आधार में नाम अपडेट कराने के लिए डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन फॉर्म न मिलने से कार्य नहीं हो पा रहा है।
मुखानी निवासी मुकुल और रामपुर रोड समता आश्रम गली निवासी पंकज ने बताया कि आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराना है, लेकिन लंबी लाइन होने से फाॅर्म नहीं मिला। इधर मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि आधार अपडेट के लिए एक दिन में 25 फाॅर्म ही वितरित किए जाते हैं। आधार के किसी भी कार्य के लिए किसी प्रकार के नामों की सूची कार्यालय में नहीं बनती। फॉर्म प्राप्त करने के बाद ही आधार अपडेट का कार्य होता है।