Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

हल्द्वानी- डाकघर में आधार अपडेट सीमित होने से लोग परेशान……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- डाकघर में आधार कार्ड बनाने और अपडेट कराने के लिए हर दिन सुबह से ही लंबी लाइन लग जाती है। इसके बाद भी डाक विभाग ने आधार कार्ड अपडेट के लिए फॉर्म की संख्या केवल 25 तय की है। ऐसे में कई बार लंबी लाइन के कारण लोगों को बिना सुविधा का लाभ लिए लौटना पड़ता है। हल्द्वानी स्थित मुख्य डाकघर में रोजाना करीब 40 से 50 नए आधार कार्ड बनते हैं। आधार कार्ड बनाने के लिए डाकघर में सुबह से ही लोगों की आवाजाही लगी रहती है।

 

 

इसमें पांच साल तक के बच्चों का निशुल्क बाल आधार बनाया जाता है। इसके अलावा आधार अपडेट कराने के लिए सुबह के समय फॉर्म बांटे जाते हैं। डाकघर के प्रवेश द्वार पर चस्पा पोस्टर में केवल 25 फाॅर्म के वितरण की सूचना है। ऐसे में कई बार लंबी लाइन के कारण कई लोगों को बिना सुविधा का लाभ लिए लौटना पडता है। दमुवाढूंगा निवासी अनिल शर्मा ने बताया कि दो दिन से आधार में नाम अपडेट कराने के लिए डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन फॉर्म न मिलने से कार्य नहीं हो पा रहा है।

 

मुखानी निवासी मुकुल और रामपुर रोड समता आश्रम गली निवासी पंकज ने बताया कि आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराना है, लेकिन लंबी लाइन होने से फाॅर्म नहीं मिला। इधर मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि आधार अपडेट के लिए एक दिन में 25 फाॅर्म ही वितरित किए जाते हैं। आधार के किसी भी कार्य के लिए किसी प्रकार के नामों की सूची कार्यालय में नहीं बनती। फॉर्म प्राप्त करने के बाद ही आधार अपडेट का कार्य होता है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!