रुद्रपुर – (वसीम हुसैन) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने कहा है कि राज्य में भाजपा के पांव उखड़ने शुरू हो गए हैं पूरे राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है और निश्चित रूप से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी | शर्मा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मकरंदपुर में एक बैठक को संबोधित कर रही थी इससे पूर्व यहां पहुंचने पर शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर शर्मा ने बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने की वकालत की उन्होंने युवाओं से आगे आने का आह्वान करते हुए भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की अपील की | इस अवसर पर ग्राम प्रधान चौधरी इंद्रपाल सिंह ,ग्राम प्रधान संजीत विश्वास ,ग्राम प्रधान मुकेश राणा ,ग्राम प्रधान मुकेश बाला, महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली ,महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी ,महानगर कांग्रेस सचिव सुमित राय, बीडीसी मेंबर जितेंद्र नाथ राय ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता नित्यानंद मंडल ,मन्नू चौधरी, अमर मलिक, केशव पाइक, जीतू साना, मुकेश अधिकारी ,पंकज मंडल ,प्रेम मंडल, सूरज हालदार ,पवित्र मिस्त्री ,तुषार ,हरेंद्र साना, शिव गोलदार, दीपक, कविराज, ईश्वर मंडल, पंकज मंडल, राकेश कविराज ,महादेव मिस्त्री, तरुण मंडल, प्रहलाद ढाली आदि मौजूद रहे |

Skip to content











